कोरोना : AIIMS में मिले 22 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे डॉक्टर

  • दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कार्यरत 22 हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
  • एक साथ 22 पॉजिटिव केस के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, संक्रमितों के संम्पर्क में आए अस्पताल के 100 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया.
  • दिल्ली में ही इसके पहले, कैंसर अस्पताल, बाबू जगजीवन राम, अंबेडकर अस्पताल में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
  • इसके पहले एम्स में ही एक रेजिडेंट डॉक्टर व उनकी गर्भवती पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुके हैं.
  • बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार है, अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, 1 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना की गिरफ्त में गुजरात, जिस अहमदाबाद में हुआ था ‘नमस्ते ट्रंप’ वहां संक्रमितों की संख्या 3500 के पार