कोरोना संकट : जहां जितनी जांच वहां उतना संक्रमित, नीतीश सरकार बिना जांच ही थपथपा रही अपनी पीठ

  • देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन किया लेकिन बिना जांच बढ़ाए इससे पार पाना मुश्किल है.
  • बिहार में अब तक 25 हजार नमूनों की जांच हुई है, राज्य की 10 करोड़ जनसंख्या से औसत निकाले तो 10 लाख पर महज 250 जांच हुई है.
  • वहीं तमिलनाडु ने 1.29 लाख लोगों की जांच कर दी है, 10 लाख पर उसका औसत 1,895 जांच का है, 37 में से सिर्फ 1 जिला ग्रीन जोन में है.
  • 31 मार्च तक देश में 125 सरकारी व 51 प्राइवेट लैब थे, लेकिन 30 अप्रैल तक 298 सरकारी व 99 प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच हो रही है.
  • विपक्ष लगातार कह रहा कि लॉकडाउन एकमात्र उपाय नहीं है, इसके लिए जांच का दायरा बढ़ाना पड़ेगा, तभी संक्रमण को रोका जा सकता है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : संकट में दिल्ली, एक ही बिल्डिंग में मिले 41 कोरोना संक्रमित