कोरोना का कहर : संकट में दिल्ली, एक ही बिल्डिंग में मिले 41 कोरोना संक्रमित

  • दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार को कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
  • कापसहेड़ा में 18 अप्रैल को एक कोरोना केस सामने आने के बाद इलाका सील कर दिया गया था, घनी आबादी के कारण यह बाकियों में पहुंच गया.
  • 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को, 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए, शनिवार को 175 में 67 की रिपोर्ट आई जिसमें 41 संक्रमित पाए गए.
  • पूरे इलाके को हॉटस्पाट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है, किसी को भी प्रभावित इलाके में जाने की इजाजत नहीं है.
  • बता दें कि दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन के अंतर्गत हैं, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से वार्ड के हिसाब से जोन निर्धारित करने की अपील की है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना निगेटिव को बता दिया पॉजिटिव, फोन करके कहा, गलती हो गई आप निगेटिव हैं