कोरोना निगेटिव को बता दिया पॉजिटिव, फोन करके कहा, गलती हो गई आप निगेटिव हैं

  • यूपी के मेरठ मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने एक नर्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव बताकर अमरोहा के जिला अस्पताल में हड़कंप मचवा दिया.
  • कोरोना संक्रमण का पता चलने पर नर्स डिप्रेशन में चली गई उसे पूरी रात नींद ही नहीं आई, सुबह पति ने आइसोलेशन के बारे में पूछा तो पता चला.
  • मेडिकल कॉलेज ने कहा, आपकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वह गलती से पॉजिटिव हो गया था, इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
  • मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक धीरज बालियान ने कहा, हार्ड कॉपी पर मिस प्रिंटिंग के कारण गलतफहमी हो गई, मेल में रिपोर्ट की स्थिति साफ है.
  • नर्स के पति ने इसे मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही मानते हुए शिकायत की बात कही, उन्होंने कहा, ऐसी गलती किसी की जान ले सकती है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए 2,293 केस, मरीजों की संख्या 37 हजार पार, 1,218 की मौत