कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए 2,293 केस, मरीजों की संख्या 37 हजार पार, 1,218 की मौत

  • भारत में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है, अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 9,951 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, देश में 26,167 मरीज ऐसे हैं जिनका विभिन्न राज्यों की अस्पतालों में इलाज हो रहा है.
  • महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 11 हजार पहुंच गई है, वहां मरने वालों का आंकड़ा भी 500 के पार पहुंच गया है, मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है.
  • शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 2 हफ्ते तक बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया, ये तीसरा मौका है जब लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.
  • दूसरे राज्यों में फंसे लोगो को घर पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय ने रेलवे को मंजूरी दे दी है, जल्द ही मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन 3.0 : 19 रेड जोन के साथ पहले स्थान पर यूपी, संक्रमितों के मामले में पहले पर महाराष्ट्र बरकरार