लॉकडाउन : बाहर फंसे मजदूरों को राहत, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद मजदूरों को घर पहुंचाएगा रेलवे

  • लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे को ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है.
  • गृह मंत्रालय ने सभी जनरल मैनेजर को स्टेट चीफ सेक्रेटरीज से संपर्क करके ट्रेन प्लान करने को कहा है, उन्हें निर्णय में स्वतंत्रता दी गई है.
  • इस आदेश के पहले तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक के लिए 24 कोच वाली ट्रेन चलाई गई जिसमें 12 मजदूर सवार थे.
  • अब एक ट्रेन केरल से ओडिशा के लिए चलाई जाएगी, इसमें करीब 1000 मजदूरों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्हें ओडिशा में क्वारंटीन किया जाएगा.
  • बिहार की सरकार ने भी राज्यों के मजदूरों को वापस लाने के लिए केंद्र से ट्रेन चलाने की मांग की थी, बिहार के 10 लाख मजदूर घर लौटना चाहते हैं.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : मजदूरों को घर पहुंचाने का क्रम शुरु, तेलंगाना से 24 कोच की स्पेशल ट्रेन रवाना