लॉकडाउन : मजदूरों को घर पहुंचाने का क्रम शुरु, तेलंगाना से 24 कोच की स्पेशल ट्रेन रवाना

  • लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने का क्रम शुरू हो गया है, केंद्र सरकार ने इसकी विशेष इजाजत दी है.
  • तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे सैकड़ों मजदूरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है जो शुक्रवार रात झारखंड पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं, बताया जा रहा कि इसमें करीब 1,200 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठाया गया है.
  • तमाम राज्यों ने अपने मजदूरों के दूसरे राज्यों से निकालने के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेनों की मांग की है, हालांकि सरकार ने अभी कुछ नहीं कहा.
  • बीते दिन यूपी, बिहार और झारखंड की सरकारों ने अपने राज्य के मजदूरों व छात्रों को वापस लाने के लिए कई स्थानों पर स्पेशल बसें भेजी थी.
     यह भी पढ़ें - विधायक बोले, ‘शराब से मर जाता है कोरोना’, इसलिए गहलोत सरकार दुकानें खोलने का दे आदेश