विधायक बोले, ‘शराब से मर जाता है कोरोना’, इसलिए गहलोत सरकार दुकानें खोलने का दे आदेश

  • राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान बंद शराब की दुकानों को खुलवाने के लिए तमाम अजीबोगरीब तर्क सीएम गहलोत के सामने रखे जा रहे.
  • कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, शराब की दुकानें न खुलने से अवैध शराब का धंधा व बिक्री बढ़ गई.
  • सिंह ने कहा, शराब से हाथ धोने से कोरोना का वायरस साफ होता है तो शराब पीने से निश्चित ही गले से वायरस भी साफ हो जाएगा.
  • उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन के कारण बाजार में शराब की मांग अधिक है, ऐसे में शराब की बिक्री न होने से अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है.
  • इसके पहले कर्नाटक में भी आबकारी मंत्री ने कहा था कि लगातार शराबबंदी के कारण कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचे हैं.
     यह भी पढ़ें - बेरहम सरकार : लॉकडाउन के चलते मुंबई से घर लौट रहे 57 प्रवासी मजदूरों पर केस दर्ज