कोरोना का कहर : यूपी के संतकबीर नगर में एक ही घर में मिले 19 कोरोना संक्रमित, इलाका सील

  • उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक ही परिवार के 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है, मगहर क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
  • बताया जा रहा कि देवबंद से लौटे 23 वर्षीय छात्र की वजह से परिवार के 19 लोग संक्रमित हुए, सभी के सैंपल बीआरडी मेडिकल भेजे गए थे.
  • यूपी के ही आगरा में पुलिस लाइन में तब हड़कंप मच गया जब पता चला कि खाना बनाने वाला संक्रमित है, 90 पुलिस वालों को क्वारनटीन किया गया.
  • यूपी में कोरोना के अबतक 1621 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 25 लोगों की मौत हुई है, करीब 400 लोग इलाज के जरिए स्वस्थ हो चुके हैं.
  • गृह मंत्रालय के आदेश के बाद योगी सरकार ने भी प्रदेश में गैर जरूरी सामनों की दुकानें खोलने पर विचार कर रही है, आज निर्णय होगा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : IIT दिल्ली ने बनाई COVID-19 टेस्ट की सबसे सस्ती किट, ICMR ने दी मंजूरी