कोरोना संकट : IIT दिल्ली ने बनाई COVID-19 टेस्ट की सबसे सस्ती किट, ICMR ने दी मंजूरी

  • IIT दिल्ली ने कोरोना वायरस जांच के लिए एक किट तैयार किया है, दावा किया जा रहा कि ये सबसे सस्ती किट है, ICMR ने मंजूरी दे दी है.
  • IIT के निदेशक प्रोफेसर राम गोपाल राव ने बताया कि किट की कीमत 300 रुपए होगी, एक किट से 30 से लेकर 50 टेस्ट किए जा सकते हैं.
  • हालांकि शोध से जुड़े प्रोफेसर बिस्वजीत कुंडू ने कहा, किट की सटीक कीमत नहीं बता सकते, क्योंकि जो कंपनी बनाएगी वहीं कीमत तय करेगी.
  • सूत्रों के मुताबिक इस टेस्ट किट को IIT दिल्ली ने पेटेंट करवा लिया है, इसे फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के नाम से पेटेंट करवाया गया.
  • इसके पहले भारत ने चीन से रैपिड टेस्ट किट मंगाई थी जिसकी जांच पर कई राज्यों ने आपत्ति जताई जिसके बाद उसे वापस भेज दिया गया.

    यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : दुकानों को आज से शर्तों के साथ खोलने की इजाजत, मॉल-बाजार रहेंगे बंद