लॉकडाउन : दुकानों को आज से शर्तों के साथ खोलने की इजाजत, मॉल-बाजार रहेंगे बंद

  • कोरोना संकट को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने देश की तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.
  • शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल बंद रहेंगे, जो दुकानें खुलेंगी वह एक निश्चित वक्त के लिए व 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम करेंगी.
  • केंद्र ने आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, ये सभी दुकानें स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनी चाहिए.
  • इसके पहले लॉकडाउन में गृह मंत्रालय ने जरूरी सामान जैसे दवाई, फल, सब्जी और किराना की दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी.
  • बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है, अबतक 724 लोगों की मौत हुई है, 4,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - अफवाह पर केंद्र सरकार का ब्रेक, कर्मचारी को कोरोना होने पर सील नहीं होगी फैक्ट्री