अफवाह पर केंद्र सरकार का ब्रेक, कर्मचारी को कोरोना होने पर सील नहीं होगी फैक्ट्री

  • गृह मंत्रालय ने उस अफवाह पर ब्रेक लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि किसी कर्मचारी को कोरोना होने से फैक्ट्री सील हो जाएगी.
  • गृह मंत्रालय ने कहा, फैक्ट्री मालिक पर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1600 नए मरीज सामने आए हैं, इस दौरान 37 लोगों की मौत हुई.
  • देश के 15 जिलों में पिछले 28 दिन से एक भी केस सामने नहीं आया, जबकि 80 जिलों में पिछले 14 दिन में किसी नए केस की पुष्टि नहीं हुई.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को सभी मुख्यमंत्रियों से बात करके चीन से मगाई गई जांच किट को वापस लौटाने का फैसला लिया.
     यह भी पढ़ें - कोरोना मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी पर बोले केजरीवाल, प्रयोग काफी हद तक सफल