बच्चों के साथ सड़कों पर उतरे मजदूर, बोले-कई दिनों से भूखे हैं साहब, खाना दे दो

  • लॉकडाउन के चलते भुखमरी मार झेल रहे सैकड़ों मजदूर ग्वालियर कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हो गए और बताया कि वो भूख से बेहाल हैं.
  • इन लोगों ने राशन देने की मांग की है, इसके बाद प्रशासन ने दो-तीन दिनों के भीतर पूरा राशन देने का आश्वासन दिया है.
  • राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने मकानों में रह रहे 200 परिवारों ने बताया कि उनका रोजगार छिन गया है.
  • उन लोगों ने बताया कि 2 दिनों में एक बार खाने का पैकेट मिलता है जिसमें सिर्फ 4-5 पूड़ियां और थोड़ी सब्जी रहती है.
  • लोगों का कहना है कि इनके पास राशन कार्ड वगैरह नहीं है और सरकार-प्रशासन भी इन लोगों को नजरअंदाज कर रही है.

    यह भी पढ़ें- भाजपा के आरोपों पर टीएमसी मंत्री का पलटवार, बोले-'एमपी आएं ना, आते क्यों नहीं'