भाजपा के आरोपों पर टीएमसी मंत्री का पलटवार, बोले-'एमपी आएं ना, आते क्यों नहीं'
पश्चिम बंगाल में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दार्जिलिंग से भाजपा सांसद को निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि लॉकडाउन के समय वो दिल्ली में क्यों बैठे हैं.
देव ने कहा, 'एमपी आएं न, आते क्यों नहीं हैं? दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र की जनता उनकी बाट जोह रही है, इस संकट के समय में उन्हें जनता की सेवा करनी चाहिए.'
मंत्री ने कहा भाजपा सांसद राजू बिष्ट अपनी जिम्मेदारियों से दूर रहना चाहते हैं, इसलिए दिल्ली में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर टीका-टिप्पणी करते हैं.
भाजपा सांसदों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महामारी के समय भी भाजपा नेता घटिया राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं.
देव का कहना है नियम कानून सबके लिए समान होते हैं, अगर कोई उसका उल्लंघन करेगा तो उसे जरूर रोका जाएगा.