केन्द्र द्वारा टीम भेजे जाने पर ममता ने जताई नाराजगी, पत्र लिखकर पीएम से मांगा जवाब

  • पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना से जुड़ी जमीनी हकीकत जानने के लिए केन्द्र ने इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमें भेजी हैं.
  • इस पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नाराजगी व्यक्त की, ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से इसको लेकर सवाल पूछा.
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बिना कारण जाने वो इस टीम को अनुमति नहीं दे पाएंगी क्योंकि यह संघ की भावना के खिलाफ है.
  • इसके बाद उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर इसका कड़ा विरोध जताया है, राज्य के सचिव ने भी कहा कि उन्हें अंधेरे में रखा गया है, वो अनुमति नहीं दे पाएंगे.
  • ममता ने इस पत्र में कई सवाल पूछे हैं, अधिकारी का कहना है कि यह फेडेरल सिस्टम के खिलाफ है और इस तरह से टीम भेजना मनमानी है.

    यह भी पढ़ें- कोरोना की जांच को लेकर बंगाल में विवाद, ममता सरकार का दावा- आंकड़ों में कोई हेरफेर नहीं