कोरोना की जांच को लेकर बंगाल में विवाद, ममता सरकार का दावा- आंकड़ों में कोई हेरफेर नहीं

  • पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर विपक्षी पार्टियों, राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है.
  • हाल में आईसीएमआर के प्रमुख केंद्र, राष्ट्रीय कॉलरा और NICED ने कहा था कि बंगाल से पर्याप्त नमूने जांच के लिए नहीं आते.
  • निदेशक का कहना है कि यह बहुत बड़ी खामी है, हर हफ्ते 20 नमूने भी जांच के लिए नहीं आ रहे और बंगाल में भी कम जांच हो रही है.
  • ममता सरकार द्वारा किटों की कमी को खारिज करते निदेशक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 42,500 किट भेजे गए हैं जो पर्याप्त हैं.
  • केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों का ममता सरकार ने खंडन किया और दावा किया कि हर दिन राज्य में 400 जांच की जा रही है.

    यह भी पढ़ें- भाजपा सांसदों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर भड़के राज्यपाल, कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित

  •