भाजपा सांसदों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर भड़के राज्यपाल, कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित

  • लॉकडाउन के दौरान भाजपा सांसदों को हाउस अरेस्ट करने पर राज्यपाल ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
  • राज्यपाल ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसकी शिकायत की.
  • गवर्नर का कहना है कि कोरोना काल में सांसदो की भूमिका महत्तवपूर्ण है, ऐसे में इस कार्रवाई की जांच होना आवश्यक है.
  • हाल में राशन वितरण करने जा रहे भाजपा सांसदों को पुलिस ने रोक लिया उसके बाद सबको हाउस अरेस्ट किया गया है.
  • वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश दिया कि कोरोना से जुड़ी जानकारियों की रिपोर्ट समय समय पर जमा करनी होगी.

    यह भी पढ़ें- कोर्ट का आदेश- पश्चिम बंगाल में कोरोना जांच में हो तेजी, सरकार से मांगी रिपोर्ट