कोर्ट का आदेश- पश्चिम बंगाल में कोरोना जांच में हो तेजी, सरकार से मांगी रिपोर्ट

  • कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी करने को कहा है।
  • न्यायालय का कहना है कि सरकार को रोगियों को ढूंढने और ज्यादा से ज्यादा जांच करवाने का जरुरत है।
  • दूसरी ओर राज्य की त्रीणमल सरकार का कहना है कि रोजाना 300 से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर बने हालात के चलते एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए गए।
  • मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की पीठ ने सरकार को नमूने लेने और जांच दर की तोजी की रिपोर्ट देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: राशन वितरण में लापरवाही पर ममता सख्त, कहा-एक साथ मिलेगा एक महीने का राशन