बंगाल भाजपा का आरोप, राहत सामग्री बांटने से रोक रही सरकार और प्रशासन

  • पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा के सांसदों को राहत सामग्री बांटने से रोक रही है.
  • भाजपा का दावा है कि सांसद अर्जुन सिंह, जॉन बारला और जयंत रे को पुलिस ने सड़क पर रोक कर घर जाने के लिए कहा.
  • जान बारला ने इसकी शिकायत गृह मंत्री से की है, वहीं दोनों अन्य सांसदों का कहना है कि वो भी मनमानी के खिलाफ बोलेंगे.
  • प्रदेश अध्यक्ष दिलिप घोष ने कहा जब टीएमसी के सांसद भी वितरित कर रहे हैं तो भाजपाइयों का रोका जाना अस्वीकार्य है.
  • वहीं राज्य सरकार ने भाजपा के सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और सभी लोगों को राजनीति से बचने की नसीहत दी.

    यह भी पढ़ें- बंगाल में कोरोना बना सियासत का मुद्दा, राज्यपाल के आरोपों का ममता ने किया खंडन