बंगाल में कोरोना बना सियासत का मुद्दा, राज्यपाल के आरोपों का ममता ने किया खंडन

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा लगाए जा रहे लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोपों का सीएम ममता बनर्जी ने बिना नाम लिये जवाब दिया.
  • राज्यपाल की मांग को नकारते हुए ममता ने कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की कोई नहीं जरूरत है, कई जगह तो खुद वही लोग कोरोना संक्रमित हैं.
  • राज्यपाल को निशाने पर लेते हुए ममता ने कहा, 'मैं सभी का आह्वान करूंगी कि यह राजनीति का समय नहीं है, यह संकट का समय है.’
  • ममता ने राज्यपाल के सभी आरोपों को आधारहीन बताया और कहा कि बिना किसी तैयारी के लगाए गए लॉकडाउन की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है.
  • राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर कम जांच, टेस्टिंग किटों के सही उपयोग नहीं होने, लॉकडाउन में विफल होने जैसे कई आरोप लगाए हैं.

    यह भी पढ़ें- कोरोना के आंकड़ों को लेकर बंगाल में मतभेद जारी, अब तक कुल 7 की मौत