कोरोना के आंकड़ों को लेकर बंगाल में मतभेद जारी, अब तक कुल 7 की मौत

  • पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17 नए मामले मिले, इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है.
  • राज्य सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमण से 7 मरीजों की मौत हुई है और 42 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
  • दूसरी ओर केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते दिन 23 नए मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 213 है.
  • सचिव ने बताया कि 3470 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और 37,691 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
  • राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के बीच कोरोना मामलों को लेकर लगातार खींचतान जारी है, इसको लेकर कई बार राज्यपाल ने भी सवाल खड़े किए हैं.

    यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच बंगाल में शुरू हो सकती है ऑनलाइन शराब डेलिवरी!