लॉकडाउन के बीच बंगाल में शुरू हो सकती है ऑनलाइन शराब डेलिवरी!

  • लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.
  • आबकारी विभाग की सूत्रों के अनुसार शराब की ऑनलाइन डेलिवरी शुरू की जाएगी और इसका फायदा कुछ इलाकों में ही मिलेगा.
  • सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि शराब बेचने वालों को सूचना दे दी गई है, प्रशासन की अनुमति के बाद यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. 
  • विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शराब के ऑनलाईन बिक्री पर रोक को लेकर कोई कानून नहीं है, यह फूड आइटम के अंतगरत आती है.
  • इस दौरान नकली शराब की बिक्री आबकारी विभाग और प्रशासन की चिंता का विषय है, वहीं अधिकतम दुकानदार इस सिस्टम के लिए राजी हैं.

    यह भी पढ़ें-अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल ने ममता बनर्जी से की संविधान का पालन करने की अपील