अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल ने ममता बनर्जी से की संविधान का पालन करने की अपील

  • बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने डॉ. अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संविधान का पालन करने की अपील की.
  • राज्यपाल ने कहा कि ममता ने राजभवन के साथ जो लॉकडाउन कर रखा है वो असंवैधानिक और लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है.
  • इससे पहले भी राज्यपाल ने राजभवन से लॉकडाउन को खत्म करने की अपील की थी, लेकिन ममता की ओर से कोई जवाब नहीं आया था.
  • इस मौके पर राज्यपाल धनखड़ ने ट्विटर पर संविधान निर्माता डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
  • कोरोना महामारी के काल में राज्यपाल धनखड़ लगातार ममता सरकार पर हमला कर रहे हैं और तैयारियों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- प.बंगाल: लॉकडाउन के उल्लंघन पर बोले राज्यपाल, राजनीति से ऊपर उठकर कर्तव्य निभाएं ममता