प.बंगाल: लॉकडाउन के उल्लंघन पर बोले राज्यपाल, राजनीति से ऊपर उठकर कर्तव्य निभाएं ममता

  • बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा चेतावनी मिलने के बाद राज्यपाल ने ममता सरकार पर सवाल खडे किए.
  • गवर्नर ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरों से वो दुखी है और इस समय मुख्यमंत्री को राजनीति से ऊपर उठ कर काम करना चाहिए.
  • केन्द्रीय गृह मंत्रालय की चेतावनी को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन एक गहरी चिंता का विषय बन गया है.
  • ट्विटर पर वीडियो जारी कर राज्यपाल ने कहा कि आने वाला समय और भी कठिन होगा, इससे बचने के लिए आदेशों का पालन करना चाहिए.
  • इससे पहले कई बार भाजपा नेताओं ने ममता सरकार पर लॉकडाउन के उल्लंघन और कोरोना की तैयारियों को लेकर घेरा है.

    यह भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से सहमत कांग्रेस, पूछा- गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा कब?