लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से सहमत कांग्रेस, पूछा- गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा कब?

  • कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी.
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया लेकिन आर्थिक पैकेज का ऐलान न होने पर सवाल खड़े किए.
  • अधीर रंजन ने कहा, पीएम की ओर से गरीब-पिछड़े वर्ग के लोगों के बारे में सोचा जाना चाहिए था, छोटे उद्योगों को राहत देनी चाहिए थी.
  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने को जायज ठहराते हुए पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ की.
  • बता दें कि भारत में संक्रमितों की संख्या 10,363 हो गई है, अबतक 338 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 1 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया