कोरोना : पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर मंगलवार को देश को संबोधित किया, उन्होंने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • पीएम ने कहा, भारत ने सही वक्त पर लॉकडाउन करके कोरोना के बड़े खतरे को रोक दिया, आज कई देश भारत से ज्यादा गंभीर हालात में हैं.
  • बता दें कि देश में इस समय संक्रमितों की कुल संख्या 9,300 हो गई है, 308 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 800 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
  • पीएम मोदी से पहले सोनिया गांधी ने देश के नाम वीडियो संदेश के जरिए लोगों से ऐसे मुश्किल हालात में एकजुट होने की अपील की थी.
     यह भी पढे़ं - कोरोना : पीएम मोदी से पहले सोनिया का वीडियो संदेश, कहा- ऐसे वक्त में एकजुटता जरूरी