कोरोना : पीएम मोदी से पहले सोनिया का वीडियो संदेश, कहा- ऐसे वक्त में एकजुटता जरूरी

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने एहतियात बरतने की अपील की.
  • सोनिया गांधी ने वीडियो में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस सहित सभी अधिकारियों को सच्चा देशभक्त बताया.
  • उन्होंने कहा, ऐसे वक्त में एकजुटता दिखाने की जरूरत है, एकता, आत्मबल और अनुशासन के भाव से हम कोरोना का परास्त करेंगे.
  • सोनिया गांधी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, उन्होने कहा, आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के अफसर कड़ी मेहनत कर रहे.
  • बता दें कि पीएम मोदी भी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे, कहा जा रहा, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.


    यह भी पढ़ें - सीरिया में बम-बारूद के बाद अब कोरोना का ‘आतंक’, युद्ध में तबाह हो चुके हैं देश के हॉस्पिटल