सीरिया में बम-बारूद के बाद अब कोरोना का ‘आतंक’, युद्ध में तबाह हो चुके हैं देश के हॉस्पिटल

  • युद्ध से जूझ रहे सीरिया में अब कोरोना संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं, दुखद ये कि यहां ज्यादातर हॉस्पिटल बर्बाद हो चुके हैं.
  • विशेषज्ञों ने आगाह करते हुए कहा, अगर सीरिया में कोरोना फैलता है तो नतीजे युद्ध से भी बुरे होंगे, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है.
  • विशेषज्ञ दमिश्क की असद सरकार पर कोरोना के कम आंकड़े सामने रखने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वहां कई लक्षणों के साथ मर गए हैं.
  • WHO के मुताबिक 2019 के अंत तक दो तिहाई से भी कम अस्पताल वहां चल रहे, तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारी भाग गए हैं.
  • रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय समिति ने आगाह किया कि इदलिब में बने शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग असंभव है, ऐसे में बड़ा मानवीय संकट साफ दिख रहा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी