कोरोना का कहर : लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

  • कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का कल आखिरी दिन है, पीएम मोदी सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.
  • माना जा रहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी लॉकडाउन को अगले 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.
  • कहा जा रहा था कि सोमवार रात ही वह देश को संबोधित करेंगे लेकिन सरकारी सूत्रों ने इसे खारिज कर दिया, और वास्तविक जानकारी दी.
  • पीएम मोदी के आह्वान पर सोमवार को सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपने मंत्रालय पहुंचकर काम किया, कई बड़े अधिकारी भी दफ्तर पहुंचे.
  • बता दें कि पंजाब, उड़ीसा, बंगाल, राजस्थान व महाराष्ट्र ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक करने का फैसला कर लिया है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर: फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट हुए कैंसर के मरीज, इलाज भी हुआ बंद