कोरोना का कहर: फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट हुए कैंसर के मरीज, इलाज भी हुआ बंद

  • मुंबई के केईएम और टाटा हॉस्पिटल के करीब 60 ओपीडी मरीजों को हिंदमाता फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया गया है।
  • कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इन अस्पताल में ओपीडी मरीजों का दाखिला करना भी बंद कर दिया गया है।
  • कोरोना मरीजों को बाकी मरीजों से ज्यादा प्राधमिकता दी जा रही है, बढ़ते संक्रमण को देख बीएमसी ने यह निर्णय लिया है।
  • निराशाजनक बात यह है कि जिन्हें बीएमसी ने फ्लाईओवर के नीचे शिफ्ट किया है, उनके लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • इनमें कुछ कैंसर के भी मरीज हैं, वहीं परेशानी बढ़ाने वाली बात यह है कि इन मरीजों का इलाज भी लगभग बंद हो चुका है। 
यह भी पढ़ें: आम आदमी को नही मिल रही डायलिसिस करवाने की छूट, अमीरों को पिकनिक के लिए मिल रहे पास