आम आदमी को नही मिल रही डायलिसिस करवाने की छूट, अमीरों को पिकनिक के लिए मिल रहे पास

  • देश में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण मुंबई में एक प्रोफेसर पास के लिए दो दिन से परेशान हैं.
  • प्रोफेसर लक्ष्मण कांबले को अपने बीमार पिता को इलाज के लिए कोल्हापुर शिफ्ट करना है, जहां बीमार पिता का डायलिसिस होना है.
  • कांबले ने बताया, 10 अप्रैल को ड्राइवर सहित 6 लोगों के लिए पास मांगा लेकिन अस्वीकार कर दिया गया, अब 4 लोगों के लिए आया हूं.
  • कांबले का मामला पुलिस की उस सहजता के खिलाफ है जिसके तहत कपिल और धीरज वधावन को पिकनिक के लिए पास दिया गया था.
  • वधावन भाईयों को IPS अफसर अमिताभ गुप्ता ने पास दिलवाया था, पिकनिक में 23 लोग गए थे, मामला बढ़ने पर सरकार ने कार्रवाई की है.

    यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : लॉकडाउन मानने से विदेशी महिला का इंकार, दिल्ली पुलिस से भिड़ी