कोरोना का कहर : लॉकडाउन मानने से विदेशी महिला का इंकार, दिल्ली पुलिस से भिड़ी

  • कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को दिल्ली में एक विदेशी महिला ने मानने से इंकार कर दिया.
  • वसंत विहार में रह रही विदेशी महिला को जब पुलिस ने रोका तो वह पुलिस से भिड़ गई, बात में पता चला की वह उरुग्वे की राजनयिक है.
  • पुलिस ने महिला को साइकिलिंग करने से रोका और मास्क लगाने को कहा, इसपर महिला ने कहा, आप मुझे कोई आदेश नहीं दे सकते.
  • विदेश मंत्रालय नियमित आधार पर दूतावास को लॉकडाउन और देश की स्थितियों के बारे में जानकारी देता रहता है, ऐसे में ये उल्लंघन माना जाएगा.
  • बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 166 नए केस सामने आए हैं, इनमें 128 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं, कुल संख्या 1,069 हो गई है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : ऐलान से पहले ही केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए की पीएम मोदी की तारीफ