कोरोना : पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से बात, केजरीवाल बोले- 30 अप्रैल तक बढ़े लॉकडाउन

  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर बात की.
  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही.
  • केजरीवाल ने कहा, लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अलग अलग फैसला लेंगे तो उतना असर नहीं होगा.
  • सीएम ने सुझाव दिया कि अगर लॉकडाउन में ढील दी जाती है तो सड़क, रेल व अन्य किसी तरह के ट्रांसपोर्ट सेवाओं को बंद ही रखा जाए.
  • गौरतलब है कि पंजाब और उड़ीसा की राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में लॉकडाउन को पहले ही 30 अप्रैल तक कर देने का फैसला किया है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : दिल्ली की 13 मस्जिदों से निकले 52 पॉजिटिव जमाती, चांदनी महल इलाका सील