नेपाल में बैठा शख्स भारत में कोरोना फैलाने की कर रहा साजिश, चम्पारण प्रशासन अलर्ट

  • सशस्त्र सीमा बल ने एक गोपनीय पत्र के जरिए पश्चिमी चंपारण के डीएम व एसपी को भारत-नेपाल सीमा पर ज्यादा सावधानी बरतने को कहा.
  • SSB द्वारा लिखे पत्र में कहा गया कि नेपाल के पारसा जिले के जगनाथपुर गांव का जालिम मुखिया भारत में कोरोना फैलाने की योजना बना रहा.
  • डीएम ने बताया 40-50 समुदाय विशेष के भारतीय नागरिकों के भारत आने की सूचना है, इसलिए बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है.
  • SSB ने बताया, बाहर के देशों में काम करने वाले कुछ लोग काठमांडू की मस्जिद में टिके हैं, सभी बाहर काम करते हैं, ये भारत आने वाले हैं.
  • बताया जा रहा कि ये सभी शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए पैरासिटामोल खा रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि ये सभी कोरोना पॉजिटिव हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : 12 घंटे में बढ़ गए देश में 550 मामले, हुई 32 संक्रमितों की मौत