कोरोना का कहर : थर्ड स्टेज की तरफ कोरोना, भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा

  • भारत में कोरोना वायरस लगातार भयानक रूप लेता जा रहा है, भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,412 हो गई है, 199 लोगों की मौत हो गई.
  • इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने कुछ जिलों व केस हिस्ट्री के बाद बताया, देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.
  • कुछ दिन पहले ICMR ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इंकार किया था, अगर कोरोना कम्युनिटी में पहुंचा तो देश में भारी जनहानि हो सकती है.
  • ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐसे लोगों में संक्रमण पाए गए हैं जो न विदेश यात्रा की और न ही किसी विदेशी यात्री से संपर्क में रहे.
  • ICMR ने साफ कहा, जिन राज्यों में ज्यादा मरीज मिल रहे वहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, थोड़ी सी लापरवाही बड़ी नुकसान कर सकती है. 
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : कल से आजतक में सामने आए 781 नए केस, कुल 169 की मौत