कोरोना का कहर : कल से आजतक में सामने आए 781 नए केस, कुल 169 की मौत

  • देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,865 पहुंच गई है, अबतक 169 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है, यहां गुरुवार को 229 नए मामले सामने आए, एक ही दिन में 25 लोगों की मौत हुई.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर से अभीतक 221 मरीज मिल चुके हैं, इसमें बड़ी संख्या में मरकज में शामिल तबलीगी जमात के लोग हैं.
  • गुरुवार को ही गुजरात से 55 नए केस सामने आए, अकेले अहमदाबाद जिले से 50 केस थे, वहां अबतक 241 संक्रमित मामले आ गए हैं.
  • स्वास्थ्य विभाग ने देश में गहराते संकट के कारण रक्तदान के अभियानों में बाधा आने की आशंकाओं को दूर करके दिशा-निर्देश जारी किया है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर: पहली बार देश के 6 राज्यों की 17 राज्यसभा सीटें रहेंगी खाली