Get Premium
दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर लगी थी ड्यूटी
- देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, अब दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल पॉजिटिव पाया गया है।
- पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे सूचना मिली कि रोहिणी में एक हेड कांस्टेबल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
- एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में तैनात था।
- हेड कॉन्स्टेबल को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही उनके पूरे परिवार को क्वारनटीन कर दिया गया है।
- इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी डॉक्टरों की चिंता, सामने आए ‘फॉल्स निगेटिव’ मरीज