Get Premium
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी डॉक्टरों की चिंता, सामने आए ‘फॉल्स निगेटिव’ मरीज
- अब कोरोना के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें संक्रमित मरीज की शुरुआती कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
- हैरानी की बात तो यह है कि इस तरह के मरीजों की दोबारा जांच की गई, तो भी उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव ही आई थी।
- कोरोना संक्रमण के ऐसे मामले जो पहले निगेटिव थे लेकिन बाद में पॉजिटिव आए हैं उन्हें फॉल्स निगेटिव कहा गया है।
- इसका कारण कमजोर तकनीक भी हो सकती है, दरअसल, सैंपल लेते वक्त स्वॉब को नाक में कई देर घुमाना होता है।
- परेशानी की बात यह है कि डॉक्टरों ने अंदेशा लगाया है कि फॉल्स निगेटिव मामलों की तादाद ज्यादा भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन और इलाके सील होने में क्या है अंतर, जानें इससे कोरोना पर क्या होगा असर?