लॉकडाउन और इलाके सील होने में क्या है अंतर, जानें इससे कोरोना पर क्या होगा असर?

  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख यूपी, दिल्ली और मध्य प्रदेश सरकार ने चिन्हित इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है।
  • लॉकडाउन में जहां जरुरी दुकानों और बैंकों को खुला रखा गया था वहीं सील किए गए इलाकों में सभी चीजें पूरी तरह बंद रहेंगी।
  • इन इलाकों में कोई भी बाहर कदम नहीं रख पाएगा, वहीं सील इलाकों को फायर सर्विस की मदद से सैनिटाइज़ किया जाएगा।
  • हॉटस्पॉट में मीडिया को भी कवरेज करने की अनुमति नहीं होगी, इन इलाकों में रहने वाले मीडियाकर्मी केवल दफ्तर जा सकते हैं।
  • आम जन की सुविधा के लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है, इसके लिए प्रदेश सरकार ने नंबर भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे अमेठीवासियों को स्मृति इरानी ने भेजा फूड...