राहुल के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे अमेठीवासियों को स्मृति इरानी ने भेजा फूड पैकेट्स

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे मजदूरों की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथ बढ़ाया है.
  • ल़ॉक-डाउन की वजह से वायनाड में फंसे अमेठी के लोगों ने भाजपा से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्मृति ईरानी आगे आईं.
  • अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने मजदूरों को फूड पैकेट भेजने के साथ जरूरी वस्तुएं और अन्य राहत सामग्री भी भेजा है.
  • ईरानी ने मजदूरों को आश्वस्त किया है वो हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेंगी और हर प्रकार की समस्याओं के समाधान का वादा किया.
  • लॉक-डाउन की वजह से देश के कई भागों में मजदूर अपने घर वापस नहीं जा सके, वहीं उनकी मदद के लिए लगातार सरकार प्रयासरत है.

    यह भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर जारी हुआ श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो