Get Premium
AIIMS के डायरेक्टर ने चेताया, देश के कुछ हिस्सों में तीसरे स्टेज पर पहुंचा कोरोना
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, कुछ इलाकों में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है.
- रणदीप ने कहा, कुछ इलाकों में कोरोना का प्रभाव चिंताजनक है, क्योंकि कहीं कहीं केस एकदम से बढ़ गए और कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा.
- तबलीगी जमात से फैली बीमारी पर उन्होंने कहा, जरूरी है कि इन्हें ट्रेस किया जाए, जो इनके संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटीन किया जाए.
- उन्होंने कहा, देश में तो कोरोना का भय है ही, साथ ही डॉक्टरों के परिवारों में भी डर का माहौल है, ऐसे में हमें उनका ज्यादा साथ देना चाहिए.
- लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा, वायरस एकबारगी नहीं जाएगा, अगले हफ्ते आने वाली रिपोर्ट से लॉकडाउन का भविष्य तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - कोरोना से निटपने के लिए मोदी सरकार का प्लान-7 तैयार, व्यवस्था में जुटा प्रशासन