कोरोना से निटपने के लिए मोदी सरकार का प्लान-7 तैयार, व्यवस्था में जुटा प्रशासन

  • कोरोना वायरस से पार पाने के लिए केंद्र सरकार ने 20 पन्ने के दस्तावेज में प्लान तैयार किया है, प्रभावित क्षेत्रों को सील करने की योजना है.
  • जिन इलाकों में मरीज हैं वहां स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी इजाजत नहीं होगी, सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही बहाल किया जाएगा.
  • पूरी तरह से पाबंदियां तभी हटाई जाएंगी जब उस इलाके में पिछले 4 हफ्ते में कोई भी नया मरीज न मिले, बाहरी लोगों के आने पर मनाही रहेगी.
  • कोरोना के मरीज को अस्पताल से तभी छुट्टी मिलेगी जब उसकी आखिरी दो जांच निगेटिव आए, कम लक्षण वाले मरीजों को स्टेडियम में रखा जाएगा.
  • इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों की जांच हर स्वास्थ्य केंद्र पर की जाएगी, अतिरिक्त जांच के लिए सर्विलांस ऑफिसर या CMO को जानकारी दी जाएगी.
     वीडियो देखें - कोरोना से जुड़े 9 ज़रूरी सवाल, कौन देगा इनके जवाब?