india today

लॉकडाउन पर कपिल सिब्बल का तंज, एक भारत घर जाने की राह देख रहा दूसरा घर में रामायण

  • देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने बयान दिया है.
  • कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा, दो भारत हैं, एक जो घर है, योग कर रहा है, रामायण देख रहा है और अंताक्षरी खेल रहा है.
  • आगे लिखा, वहीं दूसरा भारत घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जो बिना खाने के है, बिना शेल्टर के है और बिना किसी सहायता के है.
  • कपिल सिब्बल से पहले पी. चिदंबरम, प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने भी लॉकडाउन को बिना किसी पूर्व तैयारी के बताते हुए आलोचना की.
  • बता दें कि लॉकडाउन के बाद देश के तमाम हिस्सों से दिहाड़ी मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल लिए, उन्हें प्रदेश के बॉर्डर पर रोका गया.
     यह भी पढ़ें - निजामुद्दीन मामला : मरकज के मुखिया का ऑडियो वायरल, कहा- मस्जिद से बेहतर मरने की जगह नहीं

More videos

See All