निजामुद्दीन मामला : मरकज के मुखिया का ऑडियो वायरल, कहा- मस्जिद से बेहतर मरने की जगह नहीं

  • दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, मरकज के मुखिया के वायरल ऑडियो ने कहानी बदल दी.
  • जमात के मुखिया मौलाना साद ने कहा, मस्जिद से बेहतर मरने की कोई जगह नहीं है, हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि मोलिटिक्स नहीं करता.
  • वायरल ऑडियो में साद ने कहा, यह ख्याल बेकार है कि मस्जिद में इकट्ठा होने से बीमारी होगी, अल्लाह पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा.
  • इस ऑडियो में साद जब ये बाते बोल रहे थे तब वहां कई लोग खांस रहे थे, मतलब ये कि कोरोना के लक्षण के बाद भी लोगों ने ध्यान नहीं दिया.
  • बता दें कि मरकज में शामिल हुए लोगों ने दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना में पहुंचकर कोरोना संक्रमण फैलाया, अबतक 93 पॉजिटिव मिले हैं.
     यह भी पढ़ें - निजामुद्दीन मामला : मरकज से निकाले गए 2100 लोग, 2000 की पहचान, अबतक 93 संक्रमित

More videos

See All