आंध्र प्रदेश :  सीएम जगनमोहन का फिल्मी फैसला, प्राइवेट अस्पतालों को भी नियंत्रण में लिया

  • आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
  • राज्य सरकार के इस फैसले के बाद निजी अस्पतालों को सरकारी नियमों के अनुसार सुविधा मुहैया करानी होगी, ज्यादा वसूली नहीं कर सकेंगे.
  • सरकार के इस फैसले का किसी तरह से कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
  • कृषि मंत्री कन्ना बाबू ने अधिकारियों से कहा कि वे निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की पहचान करे और उन्हें COVID-19 इलाज के लिए बनाएं.
  • सरकारी आंकड़ो के अनुसार आंध्र प्रदेश में अबतक 44 कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मरीज स्वस्थ हो चुका है.
     यह भी पढ़ें - निजामुद्दीन मामला : मरकज से निकाले गए 2100 लोग, 2000 की पहचान, अबतक 93 संक्रमित

More videos

See All