निजामुद्दीन मामला : मरकज से निकाले गए 2100 लोग, 2000 की पहचान, अबतक 93 संक्रमित

  • कोरोना वायरस का अड्डा बन चुके तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.
  • मरकज से निकालकर लोगों को बसों के जरिए आइसोलेशन में जाया गया, कहा गया कि वहां 1 हजार लोग है लेकिन वहां से 2 हजार लोग निकले.
  • इस दौरान यूपी, बिहार, तमिलनाडु व तेलंगाना में मरकज से गए लोगों की तलाश शुरु हो गई है, कहा जा रहा ज्यादातर लोगों की पहचान हो गई है.
  • मौलाना शाद और मरकज में जमात के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 271 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया.
  • बता दें कि मरकज से निकले लोगों में अभी तक 93 कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, अकेले तमिलनाडु में 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
     यह भी पढ़ें - अंडमान के 10 कोरोना पॉजिटिव में 9 का कनेक्शन निजामुद्दीन से, अबतक 10 की मौत

More videos

See All