मेरठ में मौलाना के घर से पकड़े गए 15 जमाती, मौलाना पर दर्ज होगा मुकदमा

  • दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की यूपी के कई शहरों में खोज की जा रही है.
  • मेरठ के काशी में 15 जमाती मौलाना के घर से पकड़े गए हैं जो नेपाल, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं.
  • मस्जिद पर छापे के बाद मौलाना ने इन सभी को अपने घर में पनाह दी थी, पुलिस अब मौलाना पर भी केस दर्ज करने की तैयारी में है.
  • निजामुद्दीन के मरकज तबलीगी जमात में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिसमें यूपी के 19 जिलों से भी करीब 57 लोग शामिल हुए थे.
  • जहां एक ओर कोरोना को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं वहीं दिल्ली की इस घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है.

    यह भी पढ़ें- लॉक-डाउन: मजदूरों की मौत पर अखिलेश ने उठाया सवाल, 25 लाख मुआवजा देने की रखी मांग