
लॉक-डाउन: मजदूरों की मौत पर अखिलेश ने उठाया सवाल, 25 लाख मुआवजा देने की रखी मांग
- लॉक-डाउन के दौरान कराए जा रहे हवाई सर्वेक्षण पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार को सुझाव पेश किए हैं.
 - तंज कसते हुए अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा कि इस समय ‘हवाई सर्वेक्षण’ का क्या औचित्य है जब लोग घरों में हैं और सरकार मदद पहुंचाने का दावा कर रही है.
 - उन्होंने आगे लिखा कि 'ये समय ऊपर से हवा-हवाई दिखावे की जगह नीचे उतरकर ज़मीनी सच्चाई समझकर, व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से अंजाम देने का है.'
 - एक अन्य ट्वीट में कहा कि घर लौट रहे जितने भी लोगों की मौत हुई है, सरकार उन सब के शवों को घरों तक पहुंचाने के साथ 25 लाख का मुआवजा दे.
 - लॉक-डाउन की घोषणा के बाद से ही अखिलेश लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं और सपा कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मुसलमानों पर भड़के वसीम रिज़वी, बोले- लॉक डाउन को विफल करने में जुटे कट्टरपंथियों पर दर्ज हो मुकदमा 


 
 


























































