Get Premium
हरियाणा: खेल मंत्री वायंटियर बन कर रहे जरुरतमंदों की मदद, सेनिटाइजेशन में भी करेंगे मदद
- हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
- खेल मंत्री ने हरियाणा सराकर के कोरोना रिलीफ फंड में दो लाख रुपए की राशि दान की है।
- अब संदीप सिंह ने वायरस के संक्रमण को रोकने और लोगों की मदद करने के लिए वालंटियर बने हैं।
- मंत्री बाकी 3300 वालंटियर के साथ लोगों को हर संभव मदद करते हैं, जागरुकता भी फैलाते हैं।
- वालंटियर्स की यह टीम राशन, दवाई आदि से मदद करेगी और सेनिटाइजेशन में भी मदद करेगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हरियाणा में सामने आया नया मामला, कुल मरीज 22, छह हुए रीकवर