कोरोना का कहर: हरियाणा में सामने आया नया मामला, कुल मरीज 22, छह हुए रीकवर

  • सोमवार को हरियाणा में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है, फरीदाबाद में एक महिला पॉजिटिव मिली।
  • प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई है, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • हरियाणा में कुल 12531 अब तक विदेश से लौटे हैं, जिसके बाद कुल 12208 लोग निगरानी में रखे गए है।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य राजीव अरोड़ा ने अपील की है कि लोग विदेश से लौटे व्यक्ति के संपर्क में न आएं। 
  • आगे उन्होंने कहा कि विदेश से आए लोग आगे आकर जांच कराएं, खुद के साथ औरों को भी सुरक्षित करें।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में दाखिल न हो पंजाब के एनआरआई, सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी